वीरपुर (बेगूसराय) ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के भवानन्दपुर पंचायत भवन में मुखिया मेराज़ अंसारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के 8 जून 19 के पत्र आलोक में जल संरक्षण समेत केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याण कारी योजनाओं को ले आम सभा का आयोजन किया गया।

आम सभा में जल संरक्षण, वृक्षारोपण, तलावो की खुदाई, जलाशयों का निर्माण, स्वच्छ भारत अभियान, सात निश्चय योजनाओं पर विचार, चौदहवीं एवं पंचम योजनाओं पर विचार, पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर खोलने पर विचार, आवास एवं शौचालय पर विचार, वृदधजन पेंशन योजना आदि पर आम शभा में विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर पंचायत सचिव दिवाकर मिश्र, पंचायत रोजगार सेवक अमरेन्द्र कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक खुशी लाल पुष्कर के अलावे सभी वार्ड सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।