बछवाड़ा (बेगूसराय):~
राकेश कु०यादव ::–
इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना ज्यादा उंचा है कि लोग अब अपने घर में भी महफुज नहीं हैं।
थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत में रविवार की रात अपने दरबाजे पर सोये हुए व्यक्ति को जान से मारने के प्रयास में हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।
रुदौली गांव निवासी विजय कुमार सिंह ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि रविवार की रात में अपने दरबाजे पर सोया हुआ था। करीब एक बजे रात्री में आपसी दुश्मनी को लेकर बगल के ही निलेश कुमार उर्फ़ बबलू, राजेश रंजन कुमार, अरविन्द सिंह समेत तीन अन्य लोग लाठी डंडे से लैस होकर आये और सोये अवस्था में मारपीट शुरू कर दिया। तभी एक लोग पिस्तौल निकला और बोला जान मार देते है। उसी दौरान निलेश कुमार मेरे गले में गमछा का फंदा लगाकर दरबाजे पर से अंधेरे के तरफ ले जाने लगा। तभी मै जोर से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे परिवार व अगल बगल के लोग मेरे पास पहुंचने लगे।
लोगो को आते देख वो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया और बोला की इस बार बच गया। लेकिन अगले बार पुरे परिवार को खत्म कर देगे।
घटना की सूचना परिजनों ने बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मामले की जांच की। वही मारपीट में घायल व्यक्ति को परिजनों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के बाद दोषी व्यक्ति पर करवाई की जायगी।