Thu. Apr 24th, 2025

27 जून को दिनकर भवन में होगा कुर्मी महासंघ का जिला सम्मलेन

बछवाड़ा(बेगूसराय) ::–

राकेश कु०यादव:~

अखिल भारतीय कुर्मी महासंघ की बैठक सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष दुनिया लाल महतो ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कुर्मी समाज आज भी पिछड़ा हुआ है। आज समाज में गरीब तबके के लोगो में शिक्षा की कमी देखी जा रही है। लोग अपनी बच्ची को मुश्किल से प्रथमिक विद्यालय से लेकर मध्य विद्यालय तक ही पढ़ा पाते है, शिक्षा की कमी के कारण लोग कच्ची उर्म में ही अपनी लड़की की शादी कर देते है। ऐसे लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी समाज के लोगो में बदलाव संभव है। लोगो को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। उन्होने कहा कि आगामी 27 जून को अखिल भारतीय कुर्मी महासंघ का जिला सम्मेलन बेगूसराय दिनकर भवन में किया जायगा।

महा सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल, राष्ट्रीय महा सचिव डॉ भीएस रंजन, प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, डॉ अखिलेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग शिरकत करेगे।

उन्होने कहा कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर गांव-गांव में जनसंम्पर्क किया जा रहा है। उन्होने कुर्मी समाज के लोगो से अपील कि है की आगामी 27 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बेगूसराय दिनकर भवन पहुंचे।

बैठक में शक्ति कुमार, सिकंदर कुमार, मनमोहन महतो, महादेव महतो वैरागी, विश्वनाथ महतो, पशुपति महतो, प्रभु नरायण महतो, प्रमेश्वर महतो, सुनील महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed