वीरपुर :: बेगूसराय :: —
धर्वेंद्र कुमार ::–
सोमवार को वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत भवन परिसर मे जल संरक्षण को लेकर आम सभा आयोजित की गयी।
आम सभा की अध्यक्षता पंचायत के उप मुखिया राजकुमार पंडित ने की। उप मुखिया ने बताया कि उक्त आम सभा मे जल संरक्षण से संबंधित प्रधानमंत्री के संदेश को आम सभा मे लोगो के बीच पढकर सुनाया गया।
साथ ही लोगो को जल संरक्षण को लेकर जागरूक भी किया गया।
मौके पर पंचायत सचिव दिवाकर मिश्र, पंचायत रोजगार सेवक नरेश महतो, आवास सहायक आलोक कुमार, वार्ड सदस्य शमशेर आलम, गणपति कुमार, मिलिया देवी, संगीता पंडित, काली चरण पासवान, सरिता देवी समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।