समस्तीपुर ::–
हसनपुर थाना क्षेत्र के एक ऐसे गांव के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जिस गांव में अवैध तरीके से शराबों का धंधा जोरों पर चल रहा है। जहां लगातार छापेमारी में शराब बरामद हो रहे हैं। वही वहां के लोग जेल भी जा रहे हैं। लेकिन नशा के सौदागर सुधरने को तैयार नहीं है।
इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आज गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रभारी चन्द्र कांत गोंडी ने गुप्त सूचना के आधार पर अहिरवार पंचायत के गोरियारी गांव से 210 काटुन विदेशी शराब राजेंद्र महतो के पुत्र रंजीत कुमार के घर से बरामद किया है।
ग्रामीणों के अनुसार शराब के कारोबार में सुरेन्द्र कुमार उर्फ़ लखबा पिता शंकर महतो एवं धिरज कुमार पिता रामप्रवेश महतो भी शामिल है।
ज्ञात हो कि इससे पुर्व भी छापा मारकर पुलिस ने 90 कार्टुन शराब बरामद किया था। जिसमें बिजय महतो पिता रामचंद्र महतो अभी भी जेल में बंद हैं।
इसी गांव के अजय कुमार पिता बिदी महतो भी जेल से हाल ही में बाहर आया है।
ज्ञात हो कि ये सब इसी गांव के लोग हैं। जो अवैध तरीके से शराब धंधे में लगे हुए हैं।
बार-बार छापेमारी के बावजूद इस गांव से यह कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। कई लोगों के जेल जाने के बाद भी इस गांव के कुछ ग्रामीण सुधरने को तैयार नहीं है। प्रशासन को चाहिए कि इन शराब माफियाओं पर सख्ती से पेश आए।