Mon. Jul 21st, 2025

134 पदों के लिए कुल 652 सेविका एवं सहायिका के लिए आवेदन प्राप्त

भगवानपुर (बेगूसराय)

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका 69 एवं सहायिका के 65 पदों की नियुक्ति हेतु 134 पदों के लिए कुल 652 अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ।

अब इन प्राप्त आवेदनों में वरीयता सूचि की तैयारी की प्रक्रिया चल रही है। तत्पश्चात विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को ग्राम सभा में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इस संबंध में सी डी पी ओ राधिका रमन रानी ने बताया कि
जोकिया पंचायत में सेविका पद के लिए 9 एवं सहायिका पद के लिए 9,

काजीरसलपुर पंचायत के लिए सेविका 18 एवं सहायिका 4,

किरतपुर से 20 एवं 9,

चंदौर से 43 एवं 7,

तकिया से 28 एवं 2,

दामोदरपुर से 49 एवं 10,

नारहरिपुर में 20 एवं 5,

बनवारिपुर में 22 एवं 13,

भीठसारी में 48 एवं 11,

मेहदौली में 46 एवं 6,

महेशपुर में 30 एवं 3,

मोख्तियारपुर में 62 एवं 16,

रसलपुर में 59 एवं 8,

लखनपुर में 51 एवं 6,

संजात में 42 एवं 6 आवेदन प्राप्त हुए।

इस संबंध में कार्यालय प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 24 से 30 जून तक औपबंधित मेघा सूचि पर आपत्ति दर्ज की जायेगी। तत्पश्चात तिथि वार पंचायतों में आमसभा की सूचना दी जायेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed