Thu. Apr 24th, 2025

खाना बनाने के दौरान लगी आग :: पत्नी की मौत, पति घायल

वीरपुर :: बेगूसराय ::–

@ वीरपुर में विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित

@ वीरपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगा

धर्मेंद्र कुमार::-

थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत भवानंदपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात करीब 09 बजे स्टोव चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। जिससे भवानंदपुर निवासी दिनेशचंद्र सिन्हा के करीब 45 वर्षीय पुत्र राजू सिन्हा एवं उनकी 35 वर्षीय धर्मपत्नी चिंतामणि देवी आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।

स्थानीय लोगों एवं परिजनों की मदद से आनन-फानन में घायल पति-पत्नी को इलाज हेतु बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने पत्नी को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. जबकि पति जीवन और मौत से अस्पताल में लड़ रहे हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात करीब 09 बजे घायल राजू सिन्हा की धर्मपत्नी चिंतामणि देवी स्टॉब चूल्हें पर खाना बना रहीं थीं. इसी दौरान अचानक आग की लपटें पति-पत्नी को अपने आगोश में ले लिया।

इधर आग की आगोश में समा जाने से पत्नी की मौत और पति बुरी तरह से घायल हो जाने से गांव समेत परिजनों में कोहराम मचा है।

वहीँ परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की पुष्टि भवानंदपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय झा ने की है।

 

वीरपुर में विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित

प्रखंड कार्यालय वीरपुर परिसर में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 35 किसानों ने कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन के लिये।

जिसमें 2 लोगों ने बीपीएल कनेक्शन तथा 2 लोगों ने बिजली बिल सुधार हेतु आवेदन जमा किया।

मौके पर जेई देव ऋषि, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, मानव बल राहुल कुमार, शंकर पंडित, हीरालाल, रंजीत आदि उपस्थित थे।

वीरपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगा

वीरपुर थाना परिसर स्थित प्रतीक्षालय भवन परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया।।

जिसमे सीओ नवीन कुमार चौधरी व एसआई विनय प्रसाद सिंह की उपस्थिति में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुये।

सीओ श्री चौधरी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से 9 आवेदन को आपसी समझौते के आधार पर त्वरित कार्यवाई कर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया एवं तीन आवेदनों पर साक्ष्य की मांग की गईं।

मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक कैलाश राम, सीआई मुकेश कुमार दास, मुखिया श्रुति गुप्ता समेत कई फरियादी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed