Thu. Apr 24th, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर साठा में भव्य योग दिवस का आयोजन

मंसूरचक (बेगूसराय) ::–

मिन्टू झा ::-

शिक्षा विहार शिक्षण संस्थान पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षा विहार के द्वारा किये गए इस भव्य आयोजन में तीन-तीन योग गुरुओं के निर्देशन में 500 से अधिक बच्चों ने योग के गुर सीखे और लाभान्वित हुए।

योगाचार्य राम मूर्ति चौधरी ने बताया कि योग ही हमारे तन और मन को आंतरिक शुद्धता प्रदान करता है। भागदौड़ भरी ज़िन्दगी और बढ़ती बीमारियों का एकमात्र साधन और विकल्प योग ही है।

उपस्थित अतिथिगण में योजना आयोग के पूर्व सदस्य डॉ परमानंद लाभ ने योग से होने वाले फायदों को तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्त्व तथा “मेडिसिन के बदले मेडिटेशन” को अपनाने पर जोर दिया।

वही अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के जिला संयोजक डॉ प्रेम कुमार झा ने भी कहा कि योग को “विकल्प नहीं, संकल्प बनाएं” तभी भविष्य में आनेवाली और हो रही तनाव, अनिद्रा, माइग्रेन तथा इस तरह के गंभीर बीमारी से अपने आप को, परिवार को एवं समाज को बचा पाएंगे।

अतिथियों का स्वागत संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर  सुशांत चंद्र मिश्र ने अंगवस्त्र प्रदान कर किया। एडुटॉपर के द्वारा आयोजित ऑनलाइन क़्विज प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आनेवाले को ज्ञान टॉपर के निदेशक डा. विवेक कुमार दत्त के द्वारा पुरस्कृत किया गया। श्री कुमार ने योग को बढावा देने पर जोर दिया तथा कहा कि ” रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत, रोज अपनाए योग करने की आदत।

मौक़े पर एडू टॉपर के निदेशक सनी कुमार चौधरी ने इस इस बात की घोषणा कि की आगामी ऑनलाइन प्रतियोगिता मे सफल छात्र- छात्राओं को टैब इत्यादि
प्रोत्साहन के रुप मे दिया जायेगा। ताकि वे अपने शिक्षा के गति को डिजिटल स्तर पर और तेज कर सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन आदित्य नारायण मिश्र ने किया। मंच का संचालन प्रीति कुमारी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन  वीरेंद्र कुमार ने किया।

मौके पर निदेशक प्रो शोभाकांत झा, नितेश कुमार चौधरी, अवनीश कुमार चौधरी, अम्बुज कुमार, आचार्य रूपेश कुमार, प्रफ्फुल मिश्र, विधान मिश्र, अखिलेश कुमार, नूतन कुमारी, मनीष सिंह, संजय कुमार, आकाश, छविओम, अविनाश,रुहुल, मुन्ना,वसोनिका, जकारिया, पूजा, साक्षी इत्यादि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed