हवेली खड़गपुर :: मुंगेर ::-
प्रेम कुमार ::-
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरि सिंह महाविद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया।
योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हरि सिंह महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र के अध्यापक सर्वजीत पाल एवं 4 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर से आए हुए हवलदार गुरुशरण सिंह थे।
योग का अभ्यास रोशन कुमार पाठक के द्वारा कराया गया। जिस में एनसीसी के लगभग 90 कैडेटों दो ने भाग लिया।
जिसमें कैडेटों दो शुभम शर्मा, निवेश कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार, सर्जन, टोनी, लक्ष्मी, साक्षी एवं शालिनी इत्यादि कैडेटों ने भाग लिया।
सात दिवसीय शिविर का संचालन 2/4 कंपनी हरि सिंह महाविद्यालय के द्वारा किया गया जिसमें संचालन कर्ता प्रदीप मिश्रा एवं राज चौधरी थे।

