Thu. Apr 24th, 2025

साठाजगत रेलवे स्टेशन, अपने उद्धारक का बाट जोह रहा है

मंसूरचक(बेगूसराय) ::–

मिन्टू झा ::-

@ पानी पीने के लिए दर दर भटक रहे रेलवे यात्री

40 डिग्री से अधिक तापमान के कारण इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप पूरे जिले में चल रहे हैं।

बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर अवस्थित साठाजगत रेलवे स्टेशन दर्जा बी ग्रेड की श्रेणी में आते हैं।
नाम के तो चापाकल हैं। लेकिन काम का एक भी नहीं। एक भी चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है।

रेल कर्मियों के लिए बनाए गए रेलवे क्वार्टर में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रहा है। जहाँ तक की प्लेटफार्म पर यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए यत्र-तत्र भटकना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी और क्वार्टर में रहने वाले रेल कर्मियों को पानी के लिए भी  इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
चार साल से स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए गए टॉयलेट भी बदहाल देखने को मिल रहा है।

रेलवे स्टेशन पर बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है।

ग्रामीण यात्री चंद्रदेव झा, तसौवर अंसारी, सफीक, रामप्रवेश राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे के डीआरएम को भी ज्ञापन दिया गया था। मगर समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर महिला और पुरुष टॉयलेट नहीं बनाए गए हैं। पूर्व में बने एक दो टॉयलेट साफ सफाई के अभाव में बंद हो गए। अब रेलवे यात्रियों को प्रसाधन के लिए खुले में जाना पड़ता है।

स्टेशन पर सर्वाधिक परेशानियां महिलाओं को हो रही है।क्योंकि प्रसाधन की कमी के कारण यात्री महिलाओं को अत्यधिक समस्या होती है।

बिजली लाइट की भी है। भीषण समस्या है।

रात्रि के समय में यात्रियों को अत्यधिक दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि साठाजगत रेलवे स्टेशन से लगभग बीस गांव की यात्रियों यात्रा करने पर निर्भर रहते हैं। लेकिन साधनहीन होने के कारण यात्री तारणहार की बाटजोह रहा है। बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिल रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed