तारापुर :: मुंगेर :-
रोहित कुमार ::–
मुंगेर जिले के तारापुर में दिमागी बुखार के लक्षण वाले एक्यूट इंसेफ लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) चमकी बुखार के एक बच्चा मिला है।
बढ़ोनिया गांव निवासी कौशल कुमार सिंह के छह वर्षीय बुखार से पीड़ित पुत्र यश कुमार के लक्षण को देखते हुए गुरुवार को तारापुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक अमरेन्द्र कुमार ने चमकी बुखार होने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छह वर्षीय यश कुमार सिंह पिछले दो-तीन दिनों से बुखार से पीड़ित है और यश के अभिभावक उसका इलाज अपने स्तर से दुकानदारों से दवा लेकर कर रहे थे।
परंतु बुखार में कोई कमी नहीं हुई। गुरुवार को यश में कुछ थरथराट देखी गई। जिस पर अभिभावक चिंतित हुए और इलाज के लिए संग्रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल तारापुर के लिए यश को रेफर कर दिया। मरीज के लक्षण को देखते हुए चमकी बुखार होने की आशंका जाहिर की गई।