बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–
राकेश कु०यादव :~
प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बछवाड़ा के प्रथम प्रखंड प्रमुख तृप्ति नारायण चौधरी के 38 वां पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि सभा के शुरुआत में दो मिनट का मौन रखा गया। फिर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बछवाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने कहा कि स्व. चौधरी बछवाड़ा के प्रथम प्रखंड प्रमुख के रूप समाज के लिए बहुत ही बेहतर कार्य किए थे। वो एक बहुत ही प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी थे और आज के सभी प्रतिनिधियों को उनके रास्ते पर चलना चाहिए।
वहीं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद् रामोद कुंवर ने कहा कि स्व. चौधरी के जैसा व्यक्तित्व आज के समय में मिलना शायद संभव नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के विकास में अपना भरपूर योगदान दिया था एवं हमेशा ही बिना भेद-भाव के लोगों की मदद करते रहे। बछवाड़ा के लिए वह दिन काला दिन था जब उनकी हत्या की गई थी। हम आज भी वो दिन नहीं भूल सकते जब उनके हत्या की खबर मिली थी, पुरे प्रखंड में शोक का लहर छा गया था। उनकी मौत पर प्रखंड ही नहीं पुरे जिले के लोग शोक मनाए थे।
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मंजू कुमारी ने कहा कि हमें स्व. चौधरी को कभी नहीं भूलना चाहिए, वह हमारे प्रखंड के प्रथम प्रमुख थे। उनके रास्ते पर चलना और उनका अनुसरण करना हमारा दायित्व ही नहीं वरन सौभाग्य भी है कि आज हम जिस कुर्सी पर हैं उस पर स्व. चौधरी जैसे व्यक्तित्व पहले बैठ चुके हैं।
श्रद्धांजलि सभा को अंचलाधिकारी सूरजकांत, उप-प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ़ मल्ली राय, पूर्व प्रमुख कमल पासवान, पूर्व पंसस रामानंद साह, जय किशुन ठाकुर, जगदीश पोद्धार, शम्भु कुमार सिंह, हरिनंदन यादव, सिकंदर कुमार, देवेन्द्र चौधरी, अरविन्द झा, लल्लू कुमार आदि लोगों ने संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि दी।