वीरपुर :: बेगूसराय ::-
कुर्की वारंटी गिरफ्तार
वीरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बखतपुर गांव में छापेमारी कर बरौनी थाना कांड संख्या 79/03 के अभियुक्त बखतपुर निवासी विष्णु देव यादव को गिरफ्तार कर लिया.
इस संवंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत था.
भूमि विवाद में दो व्यक्ति घायल
वीरपुर .थाना क्षेत्र के हामोडीह गांव में इन्दिरा आवास योजना के तेहत आवास निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दो व्यक्ति गंभीर रूप सें घायल हो गये.
इस संवंध में हामोडीह निवासी मो अरमान ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 92/19 दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हम अपनी नीजी जमीन पर इन्दिरा आवास निर्माण करवा रहे थे .उसी समय ग्रामीण प्रयाग साह अपने तीन सहयोगी के साथ पहुंचे एवं बोले कि तुम अपनी दो फीट जमीन छोड़कर घर बनाओ।यह कहते हुए मारपीट कर घायल कर दिया एवं नवनिर्मित दिवाल को भी तोड़ दिया.