धरहरा :: मुंगेर ::-
प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार :-
बुधवार को कंचन गढ़ बगीचा में आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक महरणा गांव निवासी आनंदी महतो का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मानगढ निवासी जवाहर राम के बगीचा में आम तोड़ने गया। इसी दौरान डाली पर से पैर फिसलने के कारण जमीन पर गिर पड़ा। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए धरहरा पीएचसी लाया गया। जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। घर मे पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि मृतक हरियाणा में टाइल्स मिस्त्री का काम करता था। बीते तीन माह से घर में बेरोजगार बैठा था। सूचना पश्चात परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।