भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार :–
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मर चुके बच्चों और बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क़ुव्यवस्था के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भोजपुर जिले के आरा स्टेशन परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया।
पुतला दहन से पूर्व एक नुक्कड़ सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा और संचालन छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का कहना कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में गंभीरता से सोच कर कठोर निर्णय लेना चाहिए। ताकि आगे से ऐसी कोई महाघटना ना घटे।
पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, विश्व विद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, छात्र जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, अध्यक्ष रघुपति यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, विकी डोनर, राहुल जी, आकाश कुमार, आशीष, दीपक अकेला, सुधीर, रविशंकर कुमार, नोनजी, सूरज कुमार, बूचा जीं सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।