Thu. Apr 24th, 2025

लू का कहर जारी :: लू लगने से दो वृद्ध की मौत

बछवाड़ा(बेगूसराय)

आसमान से आग बरसने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। इस भीषण गर्मी ने जहां लोगो का जीना दुष्वार कर दिया वही प्रखंड क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित बेगमसराय गांव वार्ड तीन में लू व हीट स्ट्रोक से दो लोगो की मौत हो गई।

रानी दो पंचायत के मुखिया दीपांकर कुमार ने बताया कि बेगमसराय गांव निवासी 70 वर्षीय ब्रह्मदेव मांझी सोमवार को अपने घर से किसी काम को लेकर बेगमसराय चौक जा रहा था। उसी दौरान उमस भरी गर्मी व कड़ी धूप के कारण चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। जब तक लोग इलाज के लिए ले जाते उसकी मौत हो गई।

 

वही उसी गांव में विन्देश्वर मांझी की 67 वर्षीय पत्नी गंगीया देवी अपने दरवाजे के प्रांगन में गेहूं सुखने के लिए डालकर दरवाजे पर बैठी हुई थी। अचानक एक आवारा जानवर गेहूं खाने के लिए बढ़ा जिसे भगाने के लिए वह कड़ी धूप में बाहर निकली।

जिसके बाद उक्त महिला चक्कर खा कर गिर गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लू लगने की शिकायत बीडीओ व सीओ से आवेदन देकर की है। भीषण गर्मी के कारण हुए दो लोगो की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लोग आपस में गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed