मुंगेर ::–
प्रेम कुमार ::–
नवनियुक्त प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यभार ग्रहण किया। सबसे पहले उनके आगमन पर प्रमंडलीय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया ।
प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने कहा कि प्रमंडल में पेयजल आपूर्ति और विधि व्यवस्था संधारण करना उनका सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। चल रहे विकासात्मक कार्य की नियमित अनुश्रवण करते हुए उन्हें पूर्ण किया जाएगा।मूल रूप से भागलपुर आयुक्त के रूप में कार्यरत वंदना किनी मुंगेर प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, आयुक्त के सचिव राम अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप निदेशक जनसंपर्क दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।