रतौली :: बेगूसराय ::–
@ विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि बच्चों को तराशने का काम कर रही है आकाशगंगा
राजकीयकृत मध्य विद्यालय रतौली में आयोजित 14 दिवसीय कार्यशाला का समापन बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ किया गया।
मुक्ताकाश मंच से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला के समापन समारोह पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, नाटक की प्रस्तुति कर बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
पहली दफा रतौली गांव में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देर रात तक उमड़ती रही।
एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों को लोक संस्कृति को बचाने का आह्वान किया। खास करके झूमर, कजरी, बट गामिनी, जट जटिन जैसे लोक नृत्य और लोकगीतों को सुन दर्शक भावविभोर हो गए।
कार्यशाला की प्रतिभागी अंकिता, मुस्कान, मुस्कान भारद्वाज, रौशनी, कोमल, जॉनसन प्रिया, जानकी, विजय के द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति की गई।
वहीं नाटक में यमराज की भूमिका में गोलू, चित्रगुप्त में शिवम ने जबरदस्त अभिनय किया। इसके अलावे अंकेश, शिवम, सनी, नीलांबर, आकाश, रवि, आशीष, प्रिंस, हंसराज, टिंकू राजकमल, ज्योति की भूमिका सराहनीय रही।
जबकि वेस्टर्न डांस में प्रत्यक्षा पीहू, आँचल, घुंघुरू, अंजली, पिंकी, रुचि ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के सहयोग में बच्चु भाई, दिनेश दीवाना, नरेश कुमार मनीष कुमार, किशन कुमार, रूपेश कुमार, राहुल कुमार, राधे कुमार, विकास कुमार, बलिराम कुमार, चिंटू कुमार सहित अन्य कलाकार शामिल थे ।
इसके पूर्व रंगा-रंग कार्यशाला के समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा आकाशगंगा ने बच्चों को तराशने का काम किया है । यह निश्चित रूप से अपने समाज और गांव के लिए समय के साथ काम करेंगे, जिसके लिए आकाशगंगा निरंतर प्रयास कर रही है । उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय रतौली के प्रधान के आग्रह पर मुख्यमंत्री विकास निधि योजना के तहत विद्यालय को 3 लाख रुपये की बेंच देने की घोषणा की।
इस अवसर पर समारोह को जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल, भाजपा नेता पवन कुमार बबन्न, शिव प्रकाश भारद्वाज, ज्ञान विज्ञान समिति के संतोष कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया।
अतिथियों का स्वागत संस्था के संरक्षक बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टुना, अध्यक्ष शंभू साह, सचिव गणेश गौरव, उपाध्यक्ष अमर ज्योति उर्फ बच्चुभाई, दिनेश दीवाना, नरेश कुमार नीरज के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
मंच संचालन आकाश गंगा के संयोजक डॉ कुंदन कुमार, स्वागत भाषण अध्यक्ष शंभू साह और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रधान धनंजय कुमार ने किया।