वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के जगदर एवं गेन्हरपुर पंचायत मे कृषि विभाग के द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गई।
जगदर पंचायत भवन मे आयोजित किसान चौपाल मे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया आशा देवी ने की।
इस अवसर पर आत्मा सहायक परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने पोखर निर्माण, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, समेकित कृषि प्रणाली, समेकित कीट प्रबंधन, जैविक खेती, उत्तम बीज का प्रयोग करने सहित कई आवश्यक जानकारी किसानो के बीच विस्तारपूर्वक दी।
मौके पर कृषि समन्वयक नवीन कुमार, निरंजन कुमार, कृषि सलाहकार शालिनी कुमारी, विश्व भारती, रानी कुमारी, जनार्दन ठाकुर के अलावे सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
वही गेनहरपुर पंचायत मे प्रखंड आत्मा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे किसान चौपाल लगाया गया।
मौके पर मुखिया रामशंकर दास, पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो समेत सैकड़ो किसान उपस्थित थे।