बेगूसराय ::–
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) बेगूसराय जिला परिषद इकाई ने जिला अध्यक्ष सजग सिंह के नेतृत्व में पिछले 15 दिनों से बिहार में अब तक कुल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर कैंडल मार्च निकाला।
सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि लगतार बच्चों की मौत हो रही है जबकि राज्य और केंद्र दोनों की सरकार सिर्फ़ दौरे कर रही है।
अस्पताल में इस बीमारी की समुचित दवाइयां भी उपलब्ध नही है। अस्पताल को बाहरी रूप से चमका दिया जाता है। अंदर की व्यस्था को सुधारा नही जाता है। अगर हालात में सुधार नही आया और मृत बच्चों के परिजन को मुआवजा नही दिया गया तो हमारा संगठन इस सरकार के खिलाफ आर – पार का रास्ता अख्तियार करेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी इस निरंकुश सरकार पर होगी।
जिला अध्य्क्ष सजग सिंह ने कहा कि एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम यानी चमकी बुखार से बिहार के मुजफ्फरपुर में लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ा है। इसके चलते अब तक कुल 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। कई और बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक की आत्मा को शांति के लिए एआईएसएफ के छात्रों ने मौन जुलूस सह कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च शहीद स्मारक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचकर डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति के सामने मोमबत्ती रखकर खत्म हुआ।
इस मौके पर जी डी कॉलेज के महासचिव अमरेश कुमार ने कहा कि सरकार जीत के नशे में कुम्भकर्णीय निंद्रा में सो गई है। अगर जल्द से जल्द उनकी नींद नही टूटी तो हमलोग इस सरकार के खिलाफ अपनी आंदोलन को और तेज करेंगे।
मौके पर जी डी कॉलेज के महाविद्यालय प्रतिनिधि हेमंत कुमार, शारुख खान, नगर सचिव विवेक कुमार,
मोहम्मद सैफ, इंतखाब आलम, इरशाद आलम, जीशान, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद नवाब, शाहरुख, अर्जुन, विकास, अमन कुमार, साहिल कुमार आदि मौजूद थे।