Thu. Apr 24th, 2025

बिहार मे गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ छात्र राजद ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का किया पुतला दहन

वीरपुर :: बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

बिहार मे गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ छात्र राजद वीरपुर प्रखंड इकाई के द्वारा नौला चौक पर आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन का नेतृत्व छात्र राजद के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम, राजन कुमार सहित कई छात्र राजद के कार्यकर्ताओ ने किया।

इस दौरान छात्र राजद के जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम ने कहा कि बिहार मे सरकारी अस्पताल की हालत खराब हो चुकी है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मुजफ्फरपुर मे चमकी बुखार से अभी तक सैकड़ो बच्चो की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग इस व्यवस्था को दुरुस्त करने मे समुचित पहल करे अन्यथा छात्र राजद के द्वारा चरण बद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने चमकी बुखार से हुई मौत मामले मे दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए मृतक के परिजनो को दस दस लाख रूपये की मुआवजे देने की मांग सरकार से की है।

इस मौके पर छात्र राजद नेता प्रिन्स कुमार, मुकेश कुमार, राजन कुमार समेत कई छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed