तारापुर :: मुंगेर ::–
रोहित कुमार ::–
आर एस कॉलेज तारापुर में छात्र-छात्राओं के लिए बुनियादी सुविधाओं की लगातार मांग के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं कर पाने से क्षुब्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तारापुर के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा से मिलकर मांग पत्र सौंपा है।
परिषद के नेताओं के अनुसार कुलपति ने उन्हें 1 महीने में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर देने का आश्वासन दिया है। ये मुलाकात मुंगेर में हुई।
परिषद के नेताओं नगर मंत्री राहुल सिंह, गौतम राजीव, वरुण शर्मा ने कुलपति से मिलने के बाद बताया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं में पेयजल, शौचालय, कैश काउंटर पर शेड तथा छात्राओं के लिए अलग से काउंटर की सुविधा स्थापित करना, नियमित वर्ग का संचालन करना, पीजी एवं कॉमर्स की पढ़ाई, बायोमेट्रिक की मांग, प्राचार्य की विफलता पर उनके जगह नए प्राचार्य को नियुक्त करना जैसी समस्याएं कुलपति के संज्ञान में रखी गई।
नेताओं ने बताया कि कुलपति महोदय ने सकारात्मक जवाब दिया है। हम लोग 1 महीने तक उनके द्वारा दिए गए समय तक इंतजार करेंगे। बावजूद अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी करने पर विचार करेंगे।