तारापुर :: मुंगेर ::–
रोहित कुमार ::–
तारापुर के बेलाडीह पंचायत के वार्ड एक के लोगों ने शनिवार को पानी की समस्या को लेकर सुल्तानगंज-तारापुर सड़क को धनपुरा के पास दो घंटे तक जाम कर दिया।
महिलाएं बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर जाम स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे। हरपुर पुलिस जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने।
बीडीओ श्याम कुमार और जिला परिषद सदस्य शैलेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। उन्हें जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर पानी की समस्या दूर करने एवं तत्काल टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग माने और जाम हटाया। सड़क लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा।
जाम कर रहे ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा हर घर नल का जल योजना के तहत बोरिंग का कार्य साल भर पहले करा दिया गया है। लेकिन एक भी घर में पानी के लिए पाइप व नल का टोटी नहीं लगाया गया है। पंप हाउस के ऊपर पानी की टंकी भी नहीं लगाई गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि पीएचईडी की ओर से पांच चापाकल गाड़ा गया है। लेकिन पांचो खराब है। हमलोग को भीषण गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पर रहा है।
बीडीओ श्याम कुमार को मुखिया प्रतिनिधि बमबम पासवान ने बताया कि काम के लिए जिस एजेंसी को वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति ने बहाल किया था। उसे नौ लाख का चेक भी दिया जा चुका है। लेकिन काम की गति धीमी है।
तपती धूप में ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। सरकार की ओर से बनाये गये प्याऊ अनदेखी के कारण बदहाल हैं। प्याऊ में लगे नल की टोटी गायब हो चुकी हैं। इनका उपयोग पोस्टर चिपकाने और कूड़ा फेंकने के लिए हो रहा है।
इस संबंध में आईओडब्लू ने बताया कि गर्मी में पानी की खपत बढ़ने से मांग बढ़ जाती है।