Wed. Feb 12th, 2025

शराब कारोबारियों का हुआ भंडाफोड़, डेढ़ दर्जन पर प्राथमिकी, मचा हड़कंप

विभूतिपुर (समस्तीपुर) शराब के अवैध धंधे में लिप्त शराब कारोबारियों पर अब शामत आ गयी है. विभूतिपुर थाने में 18 शराब माफियाओं पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. सभी आरोपी को पकड़ने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गयी है. दो दिन पूर्व पुलिस ने शराब से लदा एक पिकअप व दो कारोबारियों को पकड़ा था. गिरफ्तार दोनों कारोबारियों के निशानदेही पर पुलिस ने यह कदम उठाया है. जहां पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है. वहीं शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है. शिव कुमार महतो, कैलाश महतो, अशोक झा, प्रदीप महतो, कुन्दन कुमार, रामनाथ महतो, संजय कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, गोल्डी साह, नथुनी साह, मिथिलेश राय, वीडीओ राय, रूपेष सिंह, विरेनद्र सिंह को शराब कारोबारी घोषित करते हुए इनपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. एसआई रविन्द्र प्रकाश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि शुक्रवार को मोहम्मदपुर सकड़ा पंचायत के जगरनाथुर पुर टोले स्थित गाछी से एक पिकअप पर लदे विदेशी शराब ग्रामीणो के सहयोग से पकड़े गये थे. जिसमे 84 कार्टून व घर तक पहुंचाने वाले दो कारोबारी को पकड़ाने से शराब माफियाओं का भी भण्डाफोड़ हुआ है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि पुलिस शराब के अवैध कारोबार को समाप्त करने को दृढ़ संकल्पित है. सभी शराब कारोबारी अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

By admin

Related Post

You Missed