Thu. Apr 24th, 2025

निःशुल्क विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित

वीरपुर :: बेगूसराय ::–

@ 05 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

@ थाना में जनता दरबार आयोजित

धर्मेंद्र कुमार ::–

वीरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें 4 किसानों ने कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन जमा किया। इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता नजमुल हसन अंसारी, सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार, कनीय विद्युत अभियंता देव ऋषि ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित करना व आसानी से कनेक्शन उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, शंकर पंडित, लाइन मेन महेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।

05 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहुरी बहियार से सहुरी निवासी विपिन पासवान व सुजीत सहनी को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त बहियार में ताड़ी के आड़ में महुआ शराब की बिक्री की जा रही है।

सूचना मिलते ही उक्त बहियार की घेराबंदी कर सैकड़ों लीटर ताड़ी का विनिष्टीकरण करते हुए उक्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।मौके पर एएसआई सुजीत कुमार भी मौजूद थे।

थाना में जनता दरबार आयोजित

थाना प्रतीक्षालय में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसमें से तीन आवेदन सीओ नवीन कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष अमर कुमार के प्रयास से ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

वहीं तीन आवेदन पर नोटिस भेजा गया एवं दो आवेदनों पर साक्ष्य की मांग की गई।

मौकै पर प्रधान लिपिक कैलाश राम, प्रभारी अंचल नीरिक्षक मुकेश कुमार दास समेत कई लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed