मुंगेर ::–
हवेली खड़कपुर ::–
प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार ::–
आज शनिवार को 04 – बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के तत्वाधान में हरि सिंह महाविद्यालय में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरि सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य राम चरित्र सिंह एवं वर्तमान प्रचार्य रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस योग शिविर में योग विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए रोशन कुमार पाठक ने योग में एनसीसी कैडेट को तडासन, वृसासन, लोम विलोम, अमणी, त्रणयाम इत्यादि योग कराया एवं इससे होने वाले फायदे के विषय में भी जानकारी दिया गया।
इसमें एनसीसी के लगभग 50 कैडेट ने भाग लिया। एनसीसी छात्र रूपेश, रणधीर, दिलीप, गौरव, प्रभात, शुभम, एवं छात्रा में टोनी कुमारी, साक्षी कुमारी एवं चांदनी कुमारी ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इस शिविर के देखरेख प्रदीप मिश्रा एवं राज चौधरी ने की।
इन्हीं लोगों के द्वारा सफल आयोजन कराने में अहम भूमिका निभाई।