मुंगेर ::-
prem kumar/ smriti kumar :-
धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर ओपी क्षेत्र के हेमजापुर तिरासी टोला गंगा घाट पर बुधवार को जिओ बैग की रस्सी में फंसकर एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।
प्राप्त खबर के अनुसार, हेमजापुर निवासी स्व. उमेश महतो का पुत्र सनोज कुमार बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे स्थानीय गंगा घाट पर स्नान करने गया। स्नान करते समय उसका पैर गंगा नदी के भीतर जिओ बैग की रस्सी में फंस गया और वह उपर नहीं आ सका। कुछ देर बाद बगल में स्नान कर रहे एक-दो साथी के द्वारा शोर मचाये जाने पर स्थानीय प्रशिक्षित मछुआरों ने युवक की खोजबीन कर युवक को बाहर निकाला।
आनन-फानन में युवक को मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
हेमजापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।
इस संबंध में घटना स्थल का जायजा लेते हुए धरहरा सीओ मो अबुल हुसैन ने जल आपदा से हुई मौत के तहत पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने की बात कही। घटना को लेकर हेमजापुर के पंचायत प्रतिनिधियों व युवक के साथियों और ग्रामीणों में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं, परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।