तारापुर :: मुंगेर ::–
प्रेम कुमार / मिथलेश कुमार /रोहित कुमार / स्मृति उर्फ पल्लव कुमार :-
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार तारापुर के कमरगामा स्थित विधायक मेवालाल चौधरी के घर पर उनकी पत्नी पूर्व विधायक दिवंगत नीता चौधरी के साथ श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार को पहुंचे थे ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से किसान हित की बात करते हुए कृषि मंत्री श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की तीन बड़ी योजना किसानों के हित में चलाई जा रही है। इसका एकमात्र लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगना करना है।
कृषि मंत्री श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री को उन्होंने किसान के हित में बड़े निर्णय लेने के लिए बधाई भी दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को 6000/- रुपये सालाना तीन किस्तों में दिया जाने का कार्यक्रम चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रांतिकारी कदम था । जिसके तहत प्रथम किस्त की राशि दो लाख से अधिक किसानों के खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 21 लाख किसानों के आवेदन की जांच कर ली गई है। तथा 20 जून तक जितने भी आवेदन आएंगे उन्हें जांच कर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के पोर्टल पर डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ताकि प्रथम किस्त की 2000/- की राशि किसानों के खाता में सीधा भेजी जा सके।
कृषिमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार केंद्र में बनी जिसमें प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना को लागू किया जा रहा है। इसके तहत सरकार वैसे सभी किसानों को जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गई है को 3000/- मासिक पेंशन देगी। इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की गई। ताकि किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दोबारा सत्ता में आई केंद्र सरकार ने 2 हेक्टेयर की बाध्यता को भी समाप्त कर दिया और यह अब किसी भी स्तर के किसान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह जमाना चला गया कि पहले राजीव गांधी कहते थे कि केंद्र से चला 1 रुपये लाभूक के पास पहुंचते हुए 10 पैसा हो जाता है।
अब सरकार डीबीटी के माध्यम से शत-प्रतिशत राशि किसानों के खाता में देती है। किसी बिचौलिए का कोई स्कोप नहीं रह गया है। श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार किसानों के हित में बड़े सकारात्मक निर्णय ले रही है। आज 76% की आबादी की आजीविका कृषि है और इसके बगैर संपन्न हुए राज्य और देश में संपन्नता नहीं आ सकती है।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार प्रणय सहित एनडीए के कई कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे।