तारापुर :: मुंगेर ::–
Prem Kumar/ Mithilesh Kumar/ ABN Rohit Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तारापुर के कमरगामा गांव पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक दिवंगत नीता चौधरी के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया।
सर्व प्रथम मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पूर्व विधायक नेता चौधरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात घर के अंदर प्रवेश किया तथा विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, जेष्ठ पुत्र रवि प्रकाश और छोटे पुत्र मुकुल भास्कर, बड़े भाई अंबिका चौधरी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के साथ 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
परिजनों को सांत्वना देते हुए हिम्मत से काम लेने की बातें कहीं।
विधायक डॉ मेवालाल चौधरी और मुख्यमंत्री जब आमने-सामने हुए तो मेवा लाल चौधरी बहुत ही भावुक हो गए । उनकी भावुकता को समझ मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि नियति के आगे किसी का बस नहीं चलता है । होनी को कोई टाल नहीं सकता । आगे उन्होंने इशारों में ही पूरे परिवार को हिम्मत देने का काम किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रत्नेश्वर नाथ महादेव उच्च विद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर अपराहन 4:10 पर उतरे। जहां पर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजफ़र शमसी, जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष साहनी, जदयू हवेली खड़गपुर नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार मुन्ना सहित एनडीए गठबंधन के संगठन से जुड़े हुए अधिसंख्य नेता मौजूद थे । मुख्यमंत्री के साथ उनके परम मित्र उदय कांत मिश्र तथा विधान पार्षद संजय गांधी साथ आए थे। स्वागत करने के लिए खड़े मंत्री और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री श्री कुमार नहीं मिले तथा सीधे अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए ।
कमरगामा के लिए प्रस्थान कर गए। कमरगामा में विधायक मेवालाल चौधरी के आवास पर पहुंचने पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर मौनरूप से अभिवादन किया। श्री कुमार मकान के प्रवेश द्वार पर ही पूर्व विधायक नीता चौधरी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि की। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कुमार मौन ही बने रहे। ज्यादातर इशारों ही इशारों में उन्होंने परिजनों को हिम्मत बनाने का काम किया ।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रमण्डलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, भागलपुर डीआईजी विकास वैभव, मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला, एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह, तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार सहित सुरक्षा बल के जवान थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग आधे घंटे तक विधायक आवास पर रहे। तत्पश्चात उन्होंने पटना के लिए प्रस्थान किया।