बांका ::-
रोहित कुमार ::–
प्रखंड के खेसर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से सोमवार को 49 हजार रुपये निकाल कर पॉलीथिन में ले जा रहे भरतशीला गांव के हिमांशु कुमार का बाइक सवार दो झपटमार छीन कर फरार हो गये।
घटना तब हुई जब बैंक से रुपये निकाल कर एक पॉलिथीन में लेकर अपने बाइक के हैंडल में लटकाकर जा रहे थे। तभी घात लगाए बाइक सवार दो झपटमारों ने उनके बाइक के हैंडल से रुपये झपट फरार हो गए।
खेसर थाना थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई। चूंकि घटना बैंक के बाहर हुई है। इसलिए तत्काल इसमें संलिप्त बदमाशों के गिरोह की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यहां मालूम हो कि इसके पहले भी बाजार के एसबीआई एवं यूको बैंक से इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।