Thu. Apr 24th, 2025

जगदेव पासवान का शहादत दिवस गरीब, कमजोर, असहाय, किसान एवं युवा के उत्थान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है

मुंगेर ::–

प्रेम कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार ::–

@ शहीद दिवस पर याद किए गए शहीद जगदेव पासवान

नगर के राज्यश्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा अमर शहीद जगदेव पासवान का शहादत दिवस उधो यादव जिला के प्रधान महासचिव वर्तमान सरपंच खड़िया पंचायत के अध्यक्षता मे शुरू हुई।

मंच का संचालन हरिमोहन तुरी प्रखंड अध्यक्ष हवेली खड़गपुर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य

अतिथि के रूप में संजय मंडल जी जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्य वक्ता के रूप में सुखदेव यादव प्रदेश उपाध्यक्ष शहादत दिवस के मौके पर विस्तार से बताया कि इस वर्ष जगदेव पासवान का शहादत दिवस गरीब कमजोर असहाय किसान एवं युवा के उत्थान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज पूरा इलाका पीने का पानी अभाव में जी रहा है नल जल योजना दिखावा रह गया है ।दबंग लोगों के घर में पांच पांच नल लगाया गया है। जबकि गरीब के घर एक भी नल नहीं लगा हुआ है। उस पर भी दबंग लोग
अपना जमीन का सिंचाई करते हैं। गरीब पानी के लिए तड़पते हैं। इंदिरा आवास में कमीशन खोरी हो रही है। शौचालय निर्माण तो दलालों के कमाई का अड्डा बन गया है। सरकारी जमीन पर बसे गरीब किसानों को खासकर के भुदान के किसानों को दलालों द्वारा कमीशन लेकर उजाड़ने का साजिश रच रहे हैं। सड़क निर्माण बांध निर्माण तमाम कामों में दलाली जारी है। जमीन के दखील खारिज में सबसे ज्यादा घूसखोरी हो रही है। इन छोटे- मोटे कामों को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी प्रशासन से निदान हेतु जन आंदोलन के विभिन्न चरणों में न्याय की मांग करेगी। ये ईलाका बरसों से उग्रवादी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। सरकार अनेक तरह के कार्यक्रम इस क्षेत्र में विकास के लिए चला रही है। लेकिन कुछ दलाल एवं कुछ भ्रष्ट पदाधिकारियों उसे जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। इसी के खिलाफ आज से जनतांत्रिक विकास पार्टी आंदोलन शुरू करेगी।

शाहदत सभा को प्रथम वक्ता के रूप में अमर शहीद जगदेव पासवान के साथी सुभाषचंद्र किए, मुंगेर जिला अध्यक्ष अनीता देवी, बांका जिला अध्यक्ष बदूद आलम, जमुई जिला के राज्य कमिति सदस्य नागेश्वर यादव, टेटीया बम्बर के प्रखंड अध्यक्ष शंभू दास, खड़गपुर के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश यादव, तारापुर के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद यादव, संग्रामपुर के प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत, असरगंज के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन, मिथिलेश कुमार सिंह लोजपा, रुपन सिंह कुशवाहा किसान प्रकोष्ठ, सत्येन्द्र मांक्षी मुशहर विकास समिति, बिन्दो चोधरी किसान प्रकोष्ठ खड़गपुर, पारो देवी महिला संघ, भूषण यादव, नेहरू यादव, संजु देवी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed