Mon. Jul 21st, 2025

दबंगों को बैठाकर थाना में कराया चाय-नाश्ता :: पीड़ित पर दबाव बनाया सुलह का :: डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु० यादव:~

“पुलिस मस्त पब्लिक त्रस्त” उक्त पंक्ति इन दिनों बछवाडा़ पुलिस पर फिट बैठने लगी है। आप को बता दे कि एक अदद एफआईआर के लिए भी जब पब्लिक को डीएसपी व एसपी के यहां चक्कर लगाने परे तो थाने की उपयोगिता एवं उसके कर्तव्यहीनता को लेकर भी सवाल उठना लाजमीं हो जाता है।

इसका जीता जागता उदाहरण फतेहा गांव में देखने को मिला। जहां दबंगों द्वारा घर में घुस कर बेरहमी से पीटाई किए जाने के मामले में पीड़ित परिवार जब थाने में आवेदन देने पहुंचा, तो दरोगा ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उन दबंगों को थाने पर बुलाकर चाय-नाश्ता कराया। साथ हीं दबंगों के पक्ष में पीड़ित परिवार पर सुलह के लिए दबाव दरोगा द्वारा बनाया जाने लगा।

इस क्रम में दरोगा जी ने एक मनगढंत बंधपत्र (सुलहनामा) बनाकर पीड़ितों से हस्ताक्षर भी करवा लिये।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के किरण देवी ने न्याय की उम्मीद लिए तेघरा डीएसपी आशीष आनंद का दरवाजा खटखटाया। जहां तत्क्षण डीएसपी ने बछवाडा़ थानाध्यक्ष परसुराम सिंह को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया।

आनन-फानन में डीएसपी के दरबार में थानाध्यक्ष हाजिर हुए। जहां दबंगों के पक्षपात करने के मामले में एक एएसआई का नाम सामने आया।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्क्षण हीं प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज की गयी प्राथमिकी मे आधे दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed