भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–
एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र में प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चल रहे राजनीतिक सरगर्मी का आज पटाक्षेप हो गया।
विदित हो कि गत सप्ताह प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 पंससों में से 7 पंसस प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार पर विभिन्न आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतू बैठक कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार से किए थे। इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने उक्त आवेदन के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव पर विचार हेतू मंगलवार का दिन निर्धारित किए थे।
लेकिन निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, पंसस क्रमशः नेहा कुमारी, लक्ष्मी देवी, कपिलदेव राय तथा दीपक कुमार ही उपस्थित हो सके। वहीँ प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, उपप्रमुख अजय सिंह सहित अन्य 17 पंसस बैठक में उपस्थित नही हुए। जिसके कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायतीराज अधिनियम 44 ( 3) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए निर्वाचित कुल पंससों की बैठक में बहुमत आवश्यक है। लेकिन उपस्थित पंसस भी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करने से इंकार कर दिए।
जिस कारण प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्वतः खारिज हो गया। इसकी जानकारी बीडीओ ने दी। इसी के साथ ही एक सप्ताह से चल रहा ड्रामा का पटाक्षेप हो गया।