Thu. Apr 24th, 2025

मस्ती के पाठशाला में, रंगकर्म के ककहरे से अपने व्यक्तित्व को निखार रहे बच्चें

बीहट :: बेगूसराय ::–

आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित 13 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग उमंग कार्यशाला अपने परवान पर है।

कार्यशाला में कुल 23 प्रशिक्षकों के सहयोग से बच्चे अपनी-अपनी अभिरुचि की विधाओं में भाग ले रहे हैं और रंगकर्म के ककहरे से वाकिफ हो रहे हैं।

आज मंगलवार की सुबह भी राजकीयकृत मध्य विद्यालय रतौली में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सुबह साढ़े 5 बजे से बच्चों का आना शुरू हो गया था जिनका इंतजार उनके प्रशिक्षक कर रहे थे। घड़ी में सुबह के 6 बजे चुके हैं और बच्चों की मस्ती की पाठशाला यानी व्यायाम, योग, नृत्य, नाटक, संगीत, ललितकला पर काम शुरू हो गया है।

शरीर के विभिन्न अंगों के साथ शब्दों का उच्चारण कराया जा रहा है। ठीक इसके बाद कार्यशाला के प्रशिक्षक अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, नरेश कुमार नीरज, आनंद कुमार, अमन के नेतृत्व में बच्चे स्वर अभ्यास करते दिखे।

आधे घंटे के स्वराभ्यास के बाद इन बच्चों को अलग-अलग वर्गों में ले जाया गया है। जहां ये नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य पाश्चात्य नृत्य, ललित कला, संगीत, व्यक्तित्व विकास सहित अन्य विधाओं में प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया गया।

नाटक में गणेश गौरव, राधे कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, संगीत में अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, आनंद कुमार, नरेश कुमार नीरज अमन कुमार, नृत्य में चांदनी कुमारी, गणेश कुमार, राजू कुमार, शशि कुमार, विकास कुमार, बलिराम, फाइन आर्ट में मनीष कुमार, अंकित कुमार वर्मा, किशन कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक अपने वर्ग में काफी मुस्तैद दिखे।

जनसहयोग से संचालित आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू साह, विद्यालय प्रधान धनंजय कुमार, संयोजक डॉ कुंदन कुमार लोगों को आमंत्रण देने में जुटे हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed