Thu. Apr 24th, 2025

तपती धूप में बरियारपुर प्रखंड के लोगों के ऊपर पानी का कहर :: जनप्रतिनिधि लापरवाह-बेपरवाह

मुंगेर ::–

बरियारपुर ::–

स्मृति पल्लव कुमार ::–

इस तपती धूप में बरियारपुर प्रखंड के लोगों के ऊपर गर्मी कहर बरपा रही है। तपती धूप के आगे सभी विवश है। इस गर्मी में पानी की किल्लत सारी कसर को दूर कर दे रही है। चापाकल हैं लेकिन पानी नहीं गिरता। लोगों का कंठ सूखने के कगार पर हैं। प्रशासनिक पहल नदारद है।

बरियारपुर क्षेत्र के मुखिया रूबी देवी को बरियारपुर के लोगों ने बार-बार जा कर पानी को लेकर शिकायत की। लेकिन मुखिया रूबी देवी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं वाली कहावत चरितार्थ कर रही है।

प्रतिनिधि के सुस्त रहने के कारण आखिर में बरियारपुर के लोग खुद ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन दी है।

बरियारपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद ग्रामीणों से मिलकर अप्लीकेशन दिए। जिसमें अपने क्षेत्र के पानी की समस्या के बारे में बताया।

वार्ड न. 11 में पहले से लगभग 10 साल पहले एक चापाकल गाड़ा गया था। जिस चापाकल में खराबी होने की समस्या को मुखिया को बताया गया लेकिन चापाकल ठीक करवाने की जरूरत नहीं समझ रही हैं।

दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर चापाकल ठीक करवाने की गुहार लगाई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed