छपरा ::-
चंद्र प्रकाश राज ::–
देश के सुख्यात साहित्यकार शिक्षाविद् प्रो बच्चू पांडे की श्रद्धांजलि सभा उनके स्थानीय निवास, छपरा शहर के राजेन्द्र कॉलेज के पास मनाई गई। इस सभा मे उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन निवेदित किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता, जगदम कॉलेज के पूर्व प्रचार्य हरिकिशोर पांडे ने उनके साहित्यिक अवदानों की चर्चा की। वरीय अधिवक्ता मंजूर अहमद ने बच्चू बाबा के सामाजिक और मानवीय मूल्यों के प्रतिबद्धता को विस्तार से बताया। वरीय साहित्यकार शंभु कमलाकर मिश्र ने प्रो बच्चू पांडे के युवा अवस्था के जीवनकाल पर प्रकाश डाला।
वरीय अधिवक्ता और साहित्यकार दक्ष निरंजन शंभु ने बाबा के बहुआयामी व्यक्तित्व को अपने संस्मरण से जोड़ते हुए उपस्थित विद्वानों से बाबा के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विश्वनाथ शर्मा, कृष्ण मेनन, सोहैल अहमद हाशमी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा मे श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्रचार्य प्रो डीपी सिन्हा ने प्रो बच्चू बाबा के जीवन से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को भी साझा किया। सभा का संचालन करते हुए युवा शायर प्रो शकील अनवर ने बाबा के जीवन के सादगी को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक पीएनबी यूनियन के प्रदेश के वरीय नेता व प्रो बच्चू बाबा के जमाता ज्योतिष पांडे ने धन्यवादज्ञापन करते हुए आगामी जयंती समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर उपस्थित विद्वत जनों ने ज्योतिष पांडे जी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।