वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्वेंद्र कुमार ::–
भाकपा कार्यकर्ता सह व्यवसायी वीरपुर बाजार निवासी मृतक पृथ्वीचंद्र चौधरी के श्राद्ध कर्म के अवसर पर वीरपुर बाजार मे शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाकपा के पुर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह ने की।
भाकपा कार्यकर्ताओ ने मृतक पृथ्वीचंद्र चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता सह पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि स्वर्गीय पृथ्वीचंद्र चौधरी पार्टी के एक समर्पित एवं वफादार कार्यकर्ता थे।ऐसे मिलनसार कार्यकर्ता व व्यवसायी की दिनदहाड़े अपहरण कर हत्या कर देना पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। साथ ही यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है। दुख की इस घड़ी मे भाकपा मृतक के परिजन के साथ है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड मे सभी संलिप्त अपराधियो को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
भाकपा प्रखंड प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि इस तरह दिनदहाड़े अपराधियो द्वारा व्यवसायी का अपहरण कर हत्या करने से लगता है कि बिहार मे पुलिस से अपराधियो का खौफ खत्म हो चुका है। उन्होंने उपस्थित लोगो से अपराधियो के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की।
श्रद्धांजलि सभा को भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान, अंचल मंत्री राम विलास महतो, अशोक सिंह, रामचंद्र पासवान, मुन्ना कुमार सिंह, मनोज यादव, रीता देवी समेत कई भाकपा नेताओ ने संबोधित किया।