वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
शनिवार को थाना परिसर वीरपुर स्थित प्रतीक्षालय भवन परिसर में भूमि विवाद के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जिसमें सीओ नवीन कुमार चौधरी व नवपदस्थापित थाना अध्य्क्ष अमर कुमार की उपस्थिति में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुये।
सीओ श्री चौधरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन में से आठ मामलों को आपसी समझौते के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर निष्पादन किया गया।साथ ही चार मामले से संबंधित नोटिश जारी किया गया। तीन को स्थल जाँच करने का निर्देश दिया गया व एक को मापी करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक कैलाश राम, सीआई मुकेश कुमार दास, मुखिया श्रुति गुप्ता समेत कई फरियादी उपस्थित थे।