Thu. Apr 24th, 2025

शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ आज से प्रारंभ :: 11 मंजिले मंडप बन कर तैयार :: कलश यात्रा में जुटी भक्तजनों की भीड़

भगवानपुर(बेगूसराय) ::–

शिवशक्ति नगर सहिलोरी में 7 जून से आयोजित श्री शिव शक्ति महारुद्र महायज्ञ की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यज्ञ 7 जून से 17 जून तक चलेगा।

यज्ञ समिति के आयोजक बछवाड़ा विधायक रामदेव राय ने बताया कि आज 7 जून को प्रातः 521 कन्याओं के द्वारा साधु संतों के साथ कलश व शोभा यात्रा सिमरिया घाट से यज्ञ स्थल तक निकाला गया। उसके बाद देव पूजन, अग्नि प्रज्वलन, परिक्रमा तथा वैदिक मन्त्रो के साथ बाबा महादेव का महाभिषेक, नवाह संकीर्तन का शुभारंभ आज से होगा।

राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कथावाचक योगेश जी प्रभाकर महाराज का प्रवचन प्रतिदिन संध्या में होगा। इसके अतिरिक्त रासलीला सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी।

यज्ञ को लेकर 11 मंजिल के मंडप बनाया गया है। यज्ञ का मुख्य संरक्षक जयमंगला बाबा, चिदात्मन जी महाराज,बरामसुमरन दास, शंकर दास, महेश्वर त्यागी को बनाया गया है।

यज्ञ के सफल संचालन के लिए यज्ञ समिति का गठन किया गया है। इसके लिए हरिवंश चौधरी को अध्यक्ष, कृष्ण कुमार राय व रामस्वार्थ साह को संयोजक व किसानश्री रामनरेश राय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

यज्ञ में पेयजल व साफ सफाई की देखरेख की जिम्मेवारी शिवप्रकाश गरीबदास व कृष्ण प्रकाश भगवानदास को दी गई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed