वीरपुर :: बेगूसराय ::–
प्रखंड अन्तर्गत गेन्हरपुर पंचायत के जिन्दपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा शुक्रवार को लाभार्थी चानो देवी को चेक दिया गया। चानो देवी के पति रामखेलावन ठाकुर के असामायिक निधन के उपरांत 25 हजार रुपये का चेक अतिरिक्त सहायता के रुप में सदस्य कल्याण कोष से दिया गया।
मौके पर पर्यवेक्षक अरुण कुमार, अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव रंजीत यादव, सदस्य मनोज कुमार झा, देवेंद्र पाठक, मो०गफ्फार, गीता देवी, सावित्री देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।