वीरपुर :: बेगूसराय ::–
@ बीडीओ ने किया आरटीपीएस काउन्टर का उद्घाटन
धर्मेंद्र कुमार ::–
शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत भवन मे समारोह पूर्वक आरटीपीएस काउन्टर का उद्घाटन किया गया।
काउन्टर का उद्घाटन वीरपुर प्रखंड के बीडीओ अखिलेश कुमार ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस आरटीपीएस काउन्टर पर जाति,आवासीय,आय समेत विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि अब लोगो को प्रखंड व अंचल का कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन मे आरटीपीएस काउन्टर खुलने से अब लोगो को प्रमाण पत्र बनाने मे सहूलियत होगी।
उन्होने कहा कि वीरपुर प्रखंड के सभी पंचायतो मे आरटीपीएस काउन्टर खोलने का प्रस्ताव है।
जिसके तहत गेनहरपुर पंचायत भवन मे आरटीपीएस काउन्टर बनाया गया है। उन्होने उपस्थित लोगो से आरटीपीएस काउन्टर चलाने मे सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गेनहरपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर दास ने कहा कि सरकार का यह अच्छा प्रयास है। अब प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगो को कठिनाईयो से निजात मिल जाएगी। सभी प्रकार की प्रमाण पत्र पंचायत भवन के आरटीपीएस काउन्टर पर ही बनेगा।
मौके पर मनरेगा के जेई किशन पंडित, पंचायत सचिव परवीर कुमार सिंह वार्ड सदस्य राम सागर दास, रबीला खातुन, जागेशवर साह, सीता देवी, अशोक महतो, राम प्रवेश कार्यपालक सहायक राज कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गरीब दास ने किया।