Thu. Apr 24th, 2025

थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित :: भयमुक्त व निष्पक्ष प्रशासन पहली प्राथमिकता

वीरपुर :: बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::-

थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमर कुमार की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, गणमान्य व जनप्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।

बैठक में बढ़ते अपराध को देखते हुए वीरपुर बाजार में अपराधियों पर नजर रखने व नियंत्रण को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की गई।

इस मौके पर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि भयमुक्त व निष्पक्ष प्रशासन।

जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर पुलिस गश्ती की मांग की गई। साथ ही बताया कि थाना क्षेत्र के किसी भी चौक चौराहे व सड़क के किनारे ताड़ी नहीं बिकेगी।
आप सभी पुलिस को अपनी टीम का सदस्य बनाते हुए सहयोग कीजिएगा तो अपराधी को कहीं सर छिपाने की जगह नहीं मिलेगी।

इस मौके पर जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, मुखिया मेराज अंसारी, पंकज कुमार सिंह, लाल बहादुर शर्मा, श्रुति गुप्ता, मनोज कुमार, बाबू खान, पूर्व जिला पार्षद विपिन कुमार पासवान, पंसस नवीन कुमार सिंह, सुरेश पासवान, जयजयराम सहनी, अजय झा, मो०मोख्तार आलम आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed