Thu. Apr 24th, 2025

विजली विभाग की लापरवाही ने ली युवक की जान :: ग्यारह हजार वोल्ट की जर्जर तार गिरी

बछवाड़ा (बेगूसराय) :~

@ विधुत विभाग ने मुआवजे की सार्थक पहल की जहमत नहीं उठाई

@ थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

राकेश कु० यादव :~

सरकार इतने सारे घोषणाओं एवं खर्च के बाद भी जर्जर तार के गिरने से मौत की खबरें मिलती हीं रहती है।

बिजली के तार गिरने से मरने वालों की सुची में गोघना के सिकन्दर चौधरी का पुत्र शौरभ चौधरी का नाम जुट गया है।

बुधवार की सुबह उक्त युवक पशुचारा लाने गया था। जहां हल्की आंधी आने के कारण ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर जाने के कारण युवक स्पर्शाघात का शिकार हो गया।

नाजुक हालत में ग्रामीणों नें उक्त युवक को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों नें बताया कि इस परिवार का एक मात्र सहारा बचा था।

लगभग एक साल पुर्व मृतक के बडे़ भाई की मौत पशुचारा काटने के दौरान हीं सर्पदंश से हो गयी थी। अब बुढे मां~बाप के अलावा एक पत्नी हीं बची है।

इधर बछवाडा़ थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

मगर विधुत विभाग के किसी पदाधिकारी ने अबतक घटना स्थल पर पहुंचने एवं मुआवजे की सार्थक पहल करने की जहमत नहीं उठाई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed