वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और शराब माफियाओं की चहल कदमी को रोकने में असफल होने का दंड बीरपुर थाना प्रभारी को भुगतना पड़ा। आज एसपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
आप को बता दें कि पिछले दिनों कारीचक चौक पर एक स्कॉर्पियो चालक द्वारा दो लोगों को कुचलने के कारण हुई मौत मामले में वीरपुर थानाध्यक्ष वरुण कुमार की निष्क्रियता सामने आई थी।
विदित हो कि उक्त घटना में कारीचक निवासी बदरूज्जमा तथा बभनगामा निवासी दीपक कुमार की मृत्यु हो गयी थी।
एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त घटना के बाद थानाध्यक्ष काफी विलंब से घटनास्थल पर पहुंचे थे। जिसके कारण घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गयी और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इसके अलावे घटनास्थल के पास ताड़ी के साथ शराब बेचे जाने की बात भी प्रकाश में आई है। उल्लेखनीय है कि बिहार उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम 2016 के अंतर्गत ताड़ी का सेवन करना एवं बेचना प्रतिबंधित है।
इस मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका शिथिल प्रतीत होती है। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुये नए थानाध्यक्ष के रूप में लाखो ओपी प्रभारी अमर कुमार की तैनाती की है।