Thu. Apr 24th, 2025

दुर्घटनाओं का मंगलवार ::: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युबकों की मौके पर ही मौत

भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–

थाना क्षेत्र के बनवारीपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी गोधना निवासी सुशील साह का 22 वर्षीय पुत्र मंतोष साह का विवाह बीते 18 मई को थाना क्षेत्र के हरिचक निवासी अवकाश प्राप्त चपरासी बदलू साह के पुत्र संजय साह की बेटी से हुई थी।

उक्त युवक अपने साला 15 वर्षीय मुन्ना कुमार के साथ हिरो कम्पनी की नई मोटरसाइकिल से ससुराल गया था। ससुराल से वापस घर लौटने के क्रम मे बनबारीपुर चौक के निकट नव वाल विकास विद्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने से मंतोष साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा उसका साला मुन्ना बुरी तरह घायल हो गया।

जिसे दुकानदार जितेंद्र पासवान एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल सवार मौका के नजाकत को देखते हुए फरार हो गया।

इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्राम रक्षा दल के प्रान्तीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी।

सुचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए। लाश को पोस्टमॉर्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया।

दूसरी घटना

भगवानपुर-संजात पथ पर नट बाबा स्थान के नजदीक हुआ है।

क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी लालन चौधरी के पुत्र करीब 34 वर्षीय पंकज चौधरी का भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

विदित हो की उक्त मृतक अपना ट्रेक्टर भगवानपुर बाजार के गैरेज से ठीक करबा कर ताजपुर लौट रहा था कि उक्त जगह पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ट्रेक्टर सहित सड़क किनारे बड़े गड्ढे में पलट गया। जिसके नीचे दबकर उसकी तत्काल घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

ट्रक को लेकर ड्राइबर भागने में सफल रहा।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग वहाँ जमा हो गए। घटना की सुचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होकर उक्त सड़क को जाम कर वरीय पदाधिकारियिओ को बुलाने की मांग करने लगे।

घटना की सुचना पर डीएसपी आशीष आनंद, थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सुमन कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त सहित अन्य पदाधिकारी पहुँचे। एवं न्याय संगत मुआवजे देने के आश्वासन के बाद पुलिस लाश को पोस्टमॉर्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed