Thu. Apr 24th, 2025

फर्जी आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश :: जालसाजों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

भगवानपुर ( बेगूसराय )::–

इनदिनों प्रखंड प्रमुख बनने के लिए कुछ लोग इतने उतावले हो गये हैं कि इसके लिए वे लोग गलत तरीके का भी उपयोग करने लगे है।

आपको बताते चलें कि सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 पंससों में से कुल 8 पंससों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को दिया। कुछ अखबारो में भी यह खबर छपी।

प्रखण्ड क्षेत्र में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। परंतु आवेदन में आठ पंसस का नाम देख उन आठ में से तीन पंसस भालसरी साह, टिंकू कुमारी तथा सिंकी कुमारी ने मंगलवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार से मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले आवेदन पर अपना हस्ताक्षर फर्जी बताया तथा वर्तमान प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार में अपना पूर्ण विश्वास जताया।

वही प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार पर साजिश रचने वाले तथा फर्जी हस्ताक्षर करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसकी जानकारी मिलते ही बीडीओ साहब आग बबूला होते हुए विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया।

इस जालसाजी की खबर पुरे प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed