Thu. Apr 24th, 2025

टाॅल प्लाजा बछवाडा़ पर अवैध वसूली को लेकर जमकर हुई मारपीट

बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–

@ पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आयी

@छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

राकेश कु० यादव :~

अवैध वसूली को लेकर टॉल प्लाजा पर मारपीट की घटना बराबर होती रहती है।

घटनाओ की इसी दौर में रविवार की रात टॉल संचालक समेत कर्मी के साथ मारपीट में छः लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।मामले को लेकर टॉल मनेंजर जय शंकर मिश्र ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि कुछ स्थानीय लोगो द्वारा प्रत्येक दिन ओवरलोडिंग ट्रक बिना टॉल शुल्क दिये पार कराने के लिए दबाव बनाया जाता था।

रविवार की रात मुरलीटोल निवासी राज कुमार महतो का पुत्र अनिल महतो, जगदीश पोद्वार का पुत्र बमबम पोद्वार, नेपाली महतो का पुत्र अनिल महतो समेत अन्य तीन लोगो ने टॉल पर पहुंंचकर कहा कि आज से हमारा 20 से 25 ओवरलोडिंग ट्रक पार करेगा। जिसका टॉल शुल्क नही लगना चाहिए। अगर कोई टॉल कर्मी इसका विरोध करता है तो इसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा।

टॉल मनेंजर के द्वारा इस बात का विरोध करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा मारपीट करने लगा। मनेंजर के साथ मारपीट होते देख कर्मी बचाने के लिए पहुंचे उनके साथ भी मारपीट किया गया।

मारपीट के दौरान टॉल से गुजर रहे बछवाड़ा थाना का गस्ती दल वहां पहुच गया। जिसे देख सभी लोग भाग खड़े हुए।

स्थानीय लोग विजय शंकर दास, पेड़ा लाल दास, राम बालक दास, चंदन कुमार राय, सुजीत कुमार राय, हरेराम महतो, विट्टु कुमार, राजेश कुमार राय समेत अन्य लोगो का कहना है कि टॉल प्लाजा पर पुर्व से ही कर्मी व स्थानीय लोगो के मिलीभगत से ओवरलोडिंग वाहन को साधारण शुल्क में पार कराना तथा वाहन चालक से अवैध वसूली करना फिर आपस में बांट लेना चलता आ रहा है। साथ हीं ग्रामीणों का कहना था कि टाॅल कर्मी के इस कारनामे में पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है।

इसी दौरान पैसे के लेन देन को लेकर रविवार की रात टॉल कर्मी व स्थानीय लोगो के बीच मारपीट हुई है।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्ति के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed