Sun. Jul 20th, 2025

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का खोदावंदपुर में सदस्यता अभियान

खोदावंदपुर :: बेगूसराय ::–

मिट्ठू समीर ::–

छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने खोदावंदपुर में सदस्यता अभियान चलाया।

जिसका नेतृत्व आइसा नेता मो. एहतेशाम व संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

सदस्यता अभियान के माध्यम से छात्र संगठन आइसा ने छात्र-छात्राओं से वर्ग की ओर चलने की अपील की।
इस अभियान के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव वतन कुमार ने कहा कि आइसा देश के भीतर शिक्षा, रोजगार और न्याय के लिए लड़ने वाला एकमात्र छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उच्च शिक्षा को बर्बाद करना चाह रही है। साथ ही प्राथमिक व मध्य विद्यालयो को भी एक साजिश के तहत बंद कर देना चाहती है। जिसके खिलाफ छात्र-छात्राओं को सड़कों पर उतरना होगा।

जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने महाविद्यालय व श्विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार सत्र की अनियमितता,परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और उसके सुधार के नाम पर छात्रों को गुमराह करने की साजिश के खिलाफ भी आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर नीतीश कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, मो.किस्मत, विनय कुमार सहित कई छात्रों ने आइसा की सदस्यता ग्रहण की व प्रखण्ड क्षेत्र में सघन सदस्ता अभियान चला कर, प्रखण्ड सम्मेलन करने का निर्णय लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed