वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के नौलागढ में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ रविवार को शास्त्रीय पद्धति से वैदिक मंत्रोच्चार से सम्पन होगी।
पूर्णाहुति महोत्सव में पांच हजार यजमान व पच्चीस हजार से अधिक श्रद्धालु पूर्णाहुति के साक्षी होंगे।
समापन समारोह को सकुशल सम्पन्न करने के लिए समिति की ओर से पांच सौ से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था में लगाए गए हैं।
महायज्ञ के आयोजक गुजरात के सूरत स्थित सिद्ध हनुमान पीठ के पीठाधीश्वर व महामण्डलेश्वर रामसेवकदास उर्फ त्यागी बापू ने बताया कि 23 मई से चल रहे 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के उपलक्ष्य में भण्डारा का भी आयोजन है। महायज्ञ के साथ पिछले तीन माह से चल रहे रामनाम संकीर्तन को भी विधि विधान से विश्राम दिया जाएगा।
महायज्ञ के साथ चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को कृष्ण सुदामा की कथा साथ के उपरान्त स्वस्ति वाचन व क्षेत्र की मंगल कामना के साथ अयोध्या के कथा वाचक आचार्य मुकेशदास शास्त्री ने समापन किया।
यज्ञ परिसर के रंगमंच पर पिछले दस दिनों से चल रही रामलीला व रासलीला भी पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगी।
महायज्ञ में भाग ले रहे वैदिक पंडितों व साधू संतों के विदाई का दायित्व सूरजदास, अमित शास्त्री व नीरज तिवारी संभाल रहे हैं।
बाहरी प्रांतों से यज्ञ में शामिल हो रहे हैं श्रद्धालु
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में स्वामी त्यागी बापू के भक्त गुजरात व उत्तर प्रदेश के अयोध्या, बस्ती व गोण्डा जनपद से पूर्णाहुति यज्ञ में शामिल होने के लिए नौलागढ पहुंच गए है।
अयोध्या से आए मंटू बाबा व मालिक ने यज्ञशाला की भव्यता, भक्तों का जन सैलाब देखकर बताया कि यह अद्भुत आयोजन हैं।