वीरपुर :: बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
ईद पर्व को लेकर शनिवार को वीरपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता सीओ नवीन कुमार चौधरी ने की।बैठक मे थानाध्यक्ष वरूण कुमार ने ईद को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने की अपील उपस्थित सदस्यो की। उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि ईद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। खासकर असमाजिक तत्वो पर विशेष नजर रहेगी।
मौके पर एएसआई सुजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, पंसस सुरेश पासवान, पुर्व पंसस अजय झा समेत कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व ग्रामीण उपस्थित थे।